रिपोर्ट – चंद्रशेखर कुमार!
खुशियां मातम में बदलीं, गांवों में कोहराम
बांका। करमा–धरमा पर्व की नहाय–खाय परंपरा इस बार बांका जिले में मातम में बदल गई। अलग-अलग इलाकों में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई।
पंजवार थाना क्षेत्र के सिरादे गांव में तेतरिया बांध में नहाने गए 6 वर्षीय अभय कुमार की डूबने से मौत। वही दूसरी तरफ धनकुंड थाना क्षेत्र सेनचक नहर में नहाने गईं कटहरा गांव की दो बच्चियां – गोरी कुमारी व प्रिया कुमारी की डूबकर मौत हो गई।
जबकि तीसरी घटना फुल्लीडुमर थाना के बदलाचक गांव में ओड़खाना बांध में डूबीं दो सगी बहनें। 15 वर्षीय अंशु बची, जबकि 12 वर्षीय सोनाक्षी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इन घटनाओं से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है।




