:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
बाढ़ अनुमंडल के पूरा गांव में आपसी विवाद में दो राउंड फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा गया। शिवम पासवान पूरा गांव में हेमा देवी के यहां ड्राइवर है। जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में शिवम के मालिक और बेटे जेल में हैं। वह अपने मालिक के घर पर रहकर बाजार से कुछ जरूरी सामान भी ले आता था। दूसरा पक्ष इसी बात से नाराज होकर उसे कई बार काम छोड़ देने के लिए धमकी भी दे चुका था। आज रात कुछ लोगों ने पुल के पास उसका मुंह ढककर बुरी तरह से पीटा, फिर उसपर दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसके शरीर पर भी कई चोट के निशान हैं। इससे पहले भी जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में कई बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। शिवम पासवान ने बताया कि बाढ़ थाने की पुलिस को मारपीट और फायरिंग की सूचना दी गई, लेकिन घटनास्थल पर एक भी पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। वह किसी तरह उनसे अपने को छुड़ाकर फोरलेन की तरफ भागा। उसी दौरान उसपर दो राउंड फायरिंग की गई। दोनों गोली उसके कनपटी के पास से होकर गुजरी। उसकी मालकिन हेमा देवी किसी तरह उसे लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है।




