:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल से जा रहा युवक सड़क किनारे रखें पिलर से टकरा गया। मृतक की पहचान इलाके के मोटरसाइकिल मैकेनिक मोहम्मद हसमत के इकलौते पुत्र 19 वर्षीय मोहम्मद खुलशांत हुसैन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतक की लाश को अस्पताल भिजवाया लेकिन परिजनों में विरोधाभास के चलते युवक की लाश को अपने गांव लेकर चले गए अभी तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझने के प्रयास में लगे हुए हैं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की फैल गई है।
राजीव कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल सड़क किनारे रखे पिलर से टकरा गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।




