हाल ए मोतिहारी : चोर मस्त, पुलिस पस्त, पीड़ित दर दर भटकने में व्यस्त!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!

पाँच महीने में दो बार एक ही घर लुटा, फिर भी नहीं टूटी पुलिस की नींद

70 लाख के गहने और 10 लाख नकद पर चोरों का हाथ साफ

पीड़ित परिवार रो-रोकर कर रहा इंसाफ की गुहार
पूर्वी चम्पारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा प्राण टोला वार्ड नं. 09 में अज्ञात अपराधियों ने पुलिस की नाक के नीचे एक ही घर में पाँच महीने के अंदर दो बार बड़ी चोरी कर डाली। पहली वारदात 15 फरवरी 2025 को हुई थी, जिसमें घर से LED TV, इनवर्टर बैट्री, सोने-चाँदी के गहने और नकदी समेत हजारों के सामान गायब हो गए। इसी बीच, 24 जुलाई 2025 को चोरों ने एक बार फिर उसी घर को निशाना बनाया और इस बार तो पूरा घर ही साफ कर दिया। गोदरेज की अलमारी तोड़कर चोर करीब 70 लाख के सोने-चाँदी के जेवर और 10 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।पतौरा निवासी दवा व्यवसाई दिलीप कुमार द्वारा दोनों मामलों (कांड सं. 91/25 और 482/25) की शिकायत मुफस्सिल थाना में की गई। लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर पीड़ित दिलीप कुमार ने 31 जुलाई को एसपी मोतीहारी और फिर 21 अगस्त को डीआईजी बेतिया को स्वयं मिलकर अपनी आप बीती सुनाते हुए आवेदन दिया। वहां से कांड के त्वरित निष्पादन का आश्वासन मिला। लेकिन, आदेश के बावजूद आज तक न तो किसी चोर की गिरफ्तारी हुई और न ही चोरी का सामान बरामद किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जाँच अधिकारी और चौकीदार की मिलीभगत से इस मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। उनके द्वारा थाना पर बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद सिर्फ़ टाल-मटोल और आश्वासन ही मिल रहा है। परिवार अब डर और निराशा में जी रहा है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब एक ही घर पर पाँच महीने में दो बार इतनी बड़ी चोरी घटना हो जाए और पुलिस अब तक चोरों तक न पहुँचे तो यह प्रशासन की सीधी-सीधी विफलता है। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर! क्यों? दो बड़ी चोरी के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लाखों का नुकसान झेल चुका परिवार इंसाफ के लिए क्यों भटक रहा है?! सवाल यह है कि आखिर चोरों को बचाने में कौन-कौन शामिल है?। इन सवालों का जवाब अब पुलिसिया कार्रवाई और भविष्य के गर्भ में है।
बाइट :—— दिलीप कुमार,
बाइट :—— दिलीप कुमार,पत्नी।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें