मधुबनी- एस एस बी द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

– मधुबनी जिले से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की गई। यह कार्रवाई उप-कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा द्वारा प्रदत्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

ये कार्रवाई 03.30 बजे, सीमा चौकी खौना के अंतर्गत सीमा स्तम्भ संख्या 278/15 से लगभग 1 किलोमीटर अंदर भारत की ओर एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गईं तथा एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया।
जब्त किए गए प्रतिबंधित नशीली दवाओं Tazowin Injection IP 30 mg/ml – 344 पीस।
Spasmo Proxyvon Plus Capsule – 874 पीस।
Nitravet 10 mg Tablet – 721 पीस।
Aadishr Tablet – 2203 पीस।
Onerex Syrup (100 ml) – 10 बोतल।
Exiplon Syrup (100 ml) – 50 बोतल।
Nitrosun 10 Tablet – 476 पीस।
Syringe – 09 पीस। के साथ पकड़े गए कारोबारी से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त नशीली दवाओं को नेपाल में अवैध रूप से बेचने के इरादे से उतरेगी एकत्र करने की बात स्वीकार की है। उसके अनुसार वह भारत के विभिन्न हिस्सों से इस प्रकार की दवाएं खरीदकर सीमा क्षेत्र में स्टोर करता था तथा नेपाल में अवैध रूप से खपाने की कोशिश करता था।

जब्त की गई सभी नशीली दवाओं तथा गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु बसोपट्टी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

48 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने इस अभियान में शामिल सभी अधिकारियों एवं जवानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि
सीमा क्षेत्र को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त रखना सशस्त्र सीमा बल की प्राथमिकता मे है। जवानों की सजगता और प्रतिबद्धता के कारण ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि सीमावर्ती क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित एवं मादक पदार्थ मुक्त बन सके।

Leave a Comment

और पढ़ें