रिपोर्ट- अमित कुमार!
ब्रेकिंग हेडलाइन:
ADG कुंदन कृष्णन के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दी सफाई, बोले– “शब्दों की फेरबदल हुई है”, नीतीश सरकार एक करोड़ नौकरी देने के वादे को निभाएगी
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार पुलिस के ADG कुंदन कृष्णन के विवादित बयान पर अब बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुंदन कृष्णन के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, उनके कहने का मकसद कुछ और था।
बाइट में अशोक चौधरी ने साफ किया कि – “ADG साहब का मतलब था कि इन दो महीनों में अपराध के आंकड़े बढ़ जाते हैं, लेकिन उनके शब्दों में कुछ फेरबदल हो गया है।”
साथ ही मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक करोड़ रोजगार देने के वादे पर भी भरोसा जताया और कहा कि — “मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। आने वाले समय में एक करोड़ नौकरियों का वादा जरूर पूरा होगा।”
ADG के बयान पर सियासी घमासान के बीच सरकार की ये सफाई कहीं न कहीं राजनीतिक मोर्चे को संभालने की कोशिश मानी जा रही है। देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या रुख अपनाता है।