क्षतिग्रस्त गंडक पुल के अद्यतन स्थिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


क्षतिग्रस्त गंडक पुल की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक
आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में क्षतिग्रस्त गंडक पुल की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में पुल को क्षतिग्रस्त पाए जाने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट आनी अभी शेष है, किन्तु परियोजना निदेशक, एनएचएआई द्वारा जानकारी दी गई कि:
“1 अगस्त 2025 से पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाएगा। यदि सभी परीक्षण संतोषजनक रहे, तो 15 अगस्त 2025 से भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू किया जाएगा।”
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुल की बहाली एवं संचालन में पूर्ण सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने निर्देश दिया कि महेशखूंट एवं अन्य स्थानों पर एनएच-31 पर स्थित सभी गड्ढों को तत्काल भरवाया जाए, जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी दो बार बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनके क्रम में यह तृतीय बैठक थी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें