रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना में कांग्रेस का बड़ा हमला: डॉ. रागिनी नायक बोलीं — मोदी सरकार जुमलों की सरकार, SIR प्रक्रिया से हो रही वोटर लिस्ट की कैप्चरिंग!
पटना से इस वक्त की बड़ी राजनीतिक खबर —
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी, बिहार सरकार और चुनाव आयोग पर एक के बाद एक तीखे हमले किए।
डॉ. रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को “चुनावी जुमलों का दौरा” करार देते हुए कहा कि 2014 में वादा करने के बावजूद मोतिहारी की शुगर मिल आज भी बंद है।
उन्होंने तंज भरे शेर में कहा —
“चुनावी भाषण देता है बार-बार, लगता है जुमलों का सरदार… झूठ बहुत शानदार बोलता है!”
चुनावी घपले और वोटर लिस्ट कैप्चरिंग का आरोप:
डॉ. नायक ने आरोप लगाया कि SIR यानी Special Intensive Revision प्रक्रिया के नाम पर BJP चुनावी गड़बड़ी करवा रही है।
उन्होंने दावा किया कि BLO द्वारा मतदाताओं के नाम खुद से काटे जा रहे हैं, और वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर हेराफेरी हो रही है।
बिहार में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस का सवाल:
उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक बिहार में अपराध के मामलों में 323% की वृद्धि हुई है।
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में भयावह उछाल आया है — महिलाओं के विरुद्ध 336% और बच्चों के खिलाफ 7,062% अपराध बढ़े हैं।
विकास योजनाओं की असफलता पर भी साधा निशाना:
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में 60% काम अधूरा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत के बिना आवास नहीं।
दरभंगा AIIMS का निर्माण आज तक अधूरा।
शिक्षा व्यवस्था में घोटाले का आरोप:
कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति लॉटरी से की जा रही है।
2017 से अब तक 10 बड़े पेपर लीक — जिनमें BPSC, पुलिस भर्ती और NEET शामिल हैं।
राजनीतिक संदेश:
डॉ. रागिनी नायक ने कहा कि मोदी सरकार जनता के दर्द को नहीं समझती और इस बार बिहार की जनता भाजपा को जवाब देगी।
उन्होंने राहुल गांधी के आगामी अगस्त दौरे की भी घोषणा की, जिसमें वे नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों से संवाद करेंगे।