मुख्यमंत्री की घोषणा पर भागलपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी, फोड़े पटाखे, बांटी मिठाइयां!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। इस फैसले से प्रदेश भर में खुशी की लहर है।इसी को लेकर भागलपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष रविश कुमार रवि के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय के सामने पटाखे फोड़े गए और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जताई गई।शिशु पाल भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फैसला जनहित में लिया गया एक ऐतिहासिक कदम है।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री के फैसले की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने इस पहल को जनता के लिए लाभकारी बताया

बाइट — शिशुपाल भारती जदयू नेता

Leave a Comment

और पढ़ें