जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने को लेकर भाकपा एवं माकपा का विशाल धरना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) जिला कमिटि मधुबनी द्वारा विशाल धरना समाहरणालय पर विशाल धरना आयोजित किया गया। जहां धरना दे रहे वामपंथी नेताओं ने अपने मांगों के समर्थन में एवं डबल इंजन सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी किया। वही धरना स्थल पर एक सभा आयोजित किया गया। इस धरना सभा का अध्यक्षता सीपीआई के कृपा नंद आजाद एवं सीपीएम के रामजी यादव ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने 10 सुत्री मांगों के समर्थन में मधुबनी जिला को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करने आम लोगों को राहत पहुंचाने, पेयजल संकट का समाधान अविलंब करने, सरकारी खराब चापाकल को अविलंब ठीक कराए जाने, सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाएं नल – जल योजना को अविलंब चालू कराए जाने और लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने, नल-जल योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सर्वदलीय कमिटी से कराने और दोषी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग किया,बाढ़ – सुखाड़ एवं बिजली संकट के स्थायी निदान हेतु भारत नेपाल के बीच हुए समझौते को लागू किया जाए, पश्चिमी कोशी नहर को दुरुस्त करने एवं अन्य सिंचाई योजना को शिघ्र चालू करने, कलुआही के लोहा पंचायत शाखा नहर को चालू करने, बेनीपट्टी प्रखंड अन्तर्गत किंग्स कैनाल शाखा नहर को जीर्णोद्धार कर सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने,किसानों के कृषि ऋण माफ करने,सभी किसानों को फसल सहायता का लाभ देने, सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, गरीब भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा देने, मधुबनी में बंद पड़े सभी चीनी मिल, सुता मिल, चमड़ा उद्योग को चालू करने,सहित अन्य मांगों को लेकर सभा आयोजित हुई। सभा को संबोधित करने वालों में सीपीआई के मनोज मिश्र, सीपीएम मनोज कुमार यादव, सीपीआई के लक्षण चौधरी, सीपीएम दिलीप झा सीपीआई के रामनारायण यादव, सत्यनारायण राय, मोती लाल शर्मा, आंनद झा, उपेन्द्र सिंह,मदन मिश्र, वाला जी, संतोष झा,किरण देवी, आशेश्वर यादव,मनतोर देवी, सुर्य नारायण महतो,अजय कुमार वर्मा, महेश यादव, सीपीएम के राम-लखन यादव, गणपति झा,सत्यनारायण यादव, शशिभूषण प्रसाद, बाबू लाल महतो, अशोक यादव, बिन्दु यादव, राजेन्द्र यादव,सोनधारी यादव,राम कृष्ण यादव, विजय पासवान,अनीष कुमार, रेखा देवी, बीबी खातून,, अरूण यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें