रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगड़िया जिले के भतखण्ड थाना क्षेत्र में मथुरापुर गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोली में मिठु कुमार नामक युवक घायल युवक का प्राथमिक उपचार परबत्ता अस्पताल में किया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के द्वरा बेहतर उपचार के लिये मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है ।वीडियो में आप साफ देख सकते है किस प्रकार एक पक्ष के द्वरा गोली चलाई जा रही है ।वही भतखण्ड पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है। वही स्थिति अभी शांतिपूर्ण है ।पुलिस के द्वरा लगातार आरोपी को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है।