सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, हथियार समेत पुलिस ने दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन के साथ युवक गिरफ्तार

झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

वायरल वीडियो मामले में चार से पांच लोग हैं शामिल सभी को जल्द ही कर लिया जाएगा गिरफ्तार

लखनौर थाना क्षेत्र के कछूबी गांव का है मामला

मधुबनी जिले के झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंन्हा ने बुधवार की दोपहर अनुमंडल पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि 1 जुलाई को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो के संबंध मे लखनौर थानाध्यक्ष को जानकारी प्राप्त हुआ था। साथ ही यह भी जानकारी हुआ कि यह वीडियो थाना क्षेत्र के कछूबी गांव का राहुल कुमार यादव का है। वीडियो के सत्यापन एंव आवश्यक कार्यवाई को लेकर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत के द्वारा वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए एक टीम गठित किया गया। 2 जुलाई को गिरफ्तारी के लिए कछूबी स्थित राहुल कुमार यादव के घर पर छापेमारी दल पहूंचा। पुलिस को देखते ही घर के छत से राहुल भागने लगा जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। पूरा पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल कुमार यादव, 19 वर्ष, पिता रामप्रसाद यादव बताया। जब तलाशी ली गई तो इनके पास से 1 लोहे की देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिस संबंध में लखनौर थाना में आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई। आगे डी एस पी श्री सिंन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में कुल चार से पांच लोग शामिल हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। जहां कहीं भी सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक वीडियो पोस्ट किया जाता है या हथियार के साथ पोस्ट किया जाता है। पुलिस द्वारा ऐसे पोस्ट पर फौरन एक्शन ली जाती है। उन्होंने कहा कि हथियार का भय दिखाकर तांडव करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, पुलिस अवर निरीक्षक परवन कुमार, सशस्त्र बलों में ध्यानी कुमार चौधरी, बासुकीनाथ मंडल और सावित्री कुमारी के साथ ही चौकीदार में सुनिल कुमार पासवान और कृष्णदेव पासवान शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें