रिपोर्ट- अमित कुमार!
दानापुर में शॉर्ट सर्किट से कैलम रेस्टो में भीषण आग, दो करोड़ की संपत्ति जलकर राख, 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया!
“दानापुर के कैंट रोड स्थित कैलम रेस्टो में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। रेस्टो में मौजूद 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों और दो हाईड्रॉलिक यूनिट्स ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।”
सेराज खान, रेस्टो मालिक के भाई: “एसी में ब्लास्ट हुआ, फिर अचानक पूरे रेस्टोरेंट में आग फैल गई।”
SSB जवान: “हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्टो में फंसे लोगों को बाहर निकाला, राहत है कि सभी सुरक्षित हैं।”