अपहृत नाबालिग पुत्री की बरामदगी को लेकर पीड़ित नें एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


संवाददाता :- विकास कुमार

खबर सहरसा जिलें से है जंहा महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा वार्ड नंबर 13 निवासी आशा देवी पति सुधीर पासी सहरसा एसपी कार्यालय पहुंच अपनी 15 वर्षीय अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।इस संबंध में पीड़ित आशा देवी ने बताया कि विगत 8 जून की रात मे मेरी बेटी शौच के लिए निकली जो अब तक वापस नही लौटी है।वही खोजबीन के क्रम में नवटोलिया झिटकी निवासी सिकेन्दर मुखिया, भोगेन्द्र मुखिया, शंभू मुखिया, केवला देवी, हेमिया देवी, शिवजी मुखिया, आनंदी मुखिया नें जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए बताया कि तुम्हारी बेटी से सिकेन्दर मुखिया शादी करने के लिए ले गया है।तुम्हें जो करना है करो।पीड़ित नें बताया कि इस संबंध में महिषी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वही थानाध्यक्ष सें नाबालिग पुत्री की बरामदगी को लेकर पूछे जाने पर उल्टे मुझे ही प्रताड़ित किया जा रहा है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

BYTE :- अपहृत नाबालिग की माँ आशा देवी।
BYTE :- अपहृत नाबालिग का पिता सुधीर पासी।

Leave a Comment

और पढ़ें