रिपोर्ट- निभाष मोदी
कटिहार जिले के बरारी थाना अंतर्गत बकिया दियारा में एक नाबालिग लड़की के शादी की नीयत से अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने इस संबंध में मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों के अनुसार, बीते 27 जून की शाम 6 बजे वे अपनी बेटी को लड़का दिखाने के लिए बकिया दियारा ले गए थे। वहां पहले से मौजूद पिंटू यादव, पिता रामदेव यादव, जो कि कथित रूप से आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, लड़की को अपने घर ले गया और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर नाबालिग लड़की की भाभी और उसके भाई को डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि इस पूरे मामले में उसकी बहू (लड़की की भाभी), भाभी का भाई और पिंटू यादव की मिलीभगत है। उन्होंने इन सभी पर नाबालिग बेटी का अपहरण कर जबरन शादी कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग को एक शादी समारोह के बहाने भाभी अपने साथ ले गई थी। वहीं, शादी की बातचीत शुरू होने लगी और बाद में भाभी के भाई का दोस्त और उसकी मां कपड़े दिलाने के बहाने लड़की को अपने साथ ले गए। इसके बाद उसे पिंटू यादव अपने पास रख लिया।
परिजनों को आशंका है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने 1 जुलाई को मधुसूदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया है।