रिपोर्ट- अरविंद कुमार
दुर्गा स्थान के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बुधवार सुबह रोसड़ा थानाक्षेत्र के महादेव मठ वार्ड संख्या 12 में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहे छात्र की ट्रैक्टर की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष कुमार पूर्व के पुत्र साहिल कुमार पूर्व (उम्र लगभग 16 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर बाजार की ओर से डाक बंगला की तरफ जा रहा था, तभी दुर्गा स्थान के समीप यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं।
बाईट:- स्थानीय लोग