Search
Close this search box.

चीनी मिल चालू कराने को लेकर सांसद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी। रीगा चीनी मिल को चालू करवाने एवं किसानों के बकाया भुगतान को लेकर समाहरणालय विमर्श कक्ष में सांसद ,शिवहर लोक सभा रमा देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीगा चीनी मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने किसानों का बकाया,मिल के ऊपर बैंकों का कर्ज,एनपीए की स्थिति आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 225 करोड़ की लैबेलिटी मिल के उपर है,जिसमे किसानों का लगभग 50 करोड़ भुगतान बकाया भी शामिल है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे मिल की कुल संपत्ति 300 करोड़ से भी ज्यादा है।गन्ना किसान प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। सभी जनप्रतिनिधियों ने आम जनता के हित को देखते हुए एक स्वर से चीनी मिल को चालू करवाने की बात कही। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए। विस्तृत चर्चा उपरांत रीगा चीनी मिल को चालू करवाने को लेकर सभी ने एक स्वर में निजी निवेशकों के माध्यम से मिल को चालू करवाने की बात कही। इस संबंध में सहमति बनी की सभी जन प्रतिनिधि, उद्योग मंत्री,बिहार एवं गन्ना मंत्री बिहार से मिलकर विस्तार से अपनी बात रखेगे। बैठक में सुनील कुमार पिंटू, विधान सभा सदस्य, गायत्री देवी, संजय कुमार गुप्ता, मोतीलाल, पंकज कुमार मिश्रा, दिलीप राय, मुकेश कुमार, जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव, रीगा चीन मिल के महाप्रबंधक यशपाल सिंह,एचआर मैनेजर भगवान नारायण चौधरी, गन्ना किसान प्रतिनिधि विनोद वालिया, संजीव चौधरी, अरविंद चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें