पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद गर्मी के प्रकोप बढ़ते ही आग लगी की घटना लगातार घट रही है हुलासगज प्रखंड कोकरसा लगभग आधा दर्जन किसान के गेहूं के खेत में आग लग गई। जितेंद्र शर्मा रविंद्र शर्मा मनोज कुमार उपेंद्र कुमार समेत आधा दर्जन किसान के लगभग 40 बीघा गेहूं का फसल जल का नष्ट हो गया। जले हुए गेहूं की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है बताया जाता है कि बगल गाव लोदीपुर के कोई किसान द्वारा खेत में मूंग लगाने के लिए गेहूं के पराली जलाने के लिए खेत में आग लगाया था। तभी तेज पछुआ हवा के कारण आज की चिंगारी गेहूं के फसल में जाकर लग गई। जिसके कारण गेहूं के फसल जलने लगा देखते देखते आग की लपटे काफी तेज हो गई बगल के खेत में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं की कटाई की जा रही थी। आग लपटे इतनी तेज थी हार्वेस्टर ड्राइवर द्वारा भाग गया तब जाकर उसकी जान बची। कई किसान भी खेत से भाग कर अपनी जान बचाई है। इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया मौके पर कई फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन आग पर काबू पाते पाते काफी विलंब हो चुका जिसके कारण कई किसान का गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया किसान का कहना है साल भर के पूंजी समाप्त हो गया हम लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किसान मुआवजा दिया जाए जिससे अपना भरण पोषण कर सके।।




