रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना, 24 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि नृशंस और दुखद भी है। ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार इस पर कड़े कदम उठा रही है और देश इस हमले का जवाब जरूर देगा। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश इस वक्त मर्माहत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर दौरे को लेकर विपक्ष के सवालों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जो लोग खुद महागठबंधन की बैठकें कर रहे हैं, वही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर सवाल उठा रहे हैं।
बाइट: अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू
“देश में ग़म और गुस्सा दोनों है। सरकार चुप नहीं बैठेगी, और इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। विपक्ष को चाहिए कि वो इस वक्त राजनीति करने से बचे।”




