वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर माले ने निकाला मार्च!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर माले कार्यालय से पटना गया मुख्य मार्ग से होते हुए अरवल मोड़ ,तक मार्च निकाला गया अरवल मोड़ पर मार्च एक सभा में तब्दील हो गया, मार्च में लोग नारा लगा रहे थे,
1-पहली जंग ए आजादी 1857 के नायक वीर कुंवर सिंह अमर रहे
2-1857 के योद्धा सहित पीर अली खान अमर रहे
3-जुल्फिकार अली ,हैदर अली, व जीवधर सिंहअमर रहे
4-हिंदुस्तान की साझीशहादत साझीविरासत जिंदाबाद 5-सांप्रदायिक फासीवाद मुर्दाबाद अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद 6-अमेरिकी दादागिरी के सामने घुटने टेकना मोदी सरकार बंद करो
7-सांप्रदायिक उन्मादी ताकते होश में आओ हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद
8-देश के अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलो पर रोक लगाओ 9-संवैधानिक लोकतंत्र जिंदाबाद,
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आज भाजपा और आरएसएस की सरकार भारत की गंगा यमुनी तहजीब को समाप्त करते हुए भारत को प्राप्त आजादी, लोकतंत्र और न्याय जो हमें संविधान से प्राप्त हुआ है उसे समाप्त करने पर उतरू है |हमें भारत की आजादी साझी शहादत के बाद हमें यह विरासत में मिला है इस आजादी को भी झूठा साबित करते हुए भाजपा के अध्यक्ष एवं आर एस एस के मुख्य मोहन भागवत ने ऐलानियां तौर पर बोल रहा है की असली आजादी तो राम मंदिर के निर्माण के बाद मिला है |आगे नेताओ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का आज के तिथि में सबसे बड़ा अगर कोई दोस्त है तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप है जिसने फिलिस्तीन के जारी जनसंहार में नेतन्याहू के साथ मिलकर फिलीस्तीन को तबाह किया है जिस ट्रंप ने भारतीय नौजवान का महज वीजा नहीं रोका बल्कि जिसने हथकड़ियों, बेड़ियों से जड़कर भारतीय नौजवानों को गुलाम की तरह भारत में खदेड़कर पहुंचा दिया| 24 अप्रैल को अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आगमन पर भारत के प्रधानमंत्री चादर बिछाई बैठा है भाकपा माले इसका कड़े शब्दों में इसका भी विरोध करता है और अमेरिका उपराष्ट्रपति वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं थे, मार्च में शामिल थे भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह राज कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा ,कां हसनैन अंसारी ,शमशेर आलम, शेख मुन्ना ,मोहम्मद समद मिस्त्री ,नरेश कुमार ,भरत दास कां शौखीन यादव , कां वितन मांझी ,कां वसीअहमद, मुकेश पासवान सहित दर्जनो पुरूष शामिल थे

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें