पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार एनडीए एकजुट, नया भारत आतंकियों को बख्शता नहीं- दिलीप जायसवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

ब्रेकिंग हेडलाइन
“पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार एनडीए एकजुट – डॉ. दिलीप जायसवाल बोले: नया भारत आतंकियों को बख्शता नहीं”

पहलगाम हमले को लेकर बिहार एनडीए नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता

डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसे बताया ‘इंसानियत की हत्या’

कहा – “मोदी सरकार आतंकियों को पहले भी दे चुकी है करारा जवाब”

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की त्वरित कार्रवाई का किया स्वागत

जदयू नेताओं ने भी की तीखी टिप्पणी – “देश को एकजुट रहना होगा”

पटना, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहार एनडीए के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा नेता नितिन नवीन सहित कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे।

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि इंसानियत पर हमला है। निहत्थे और निर्दोष लोगों को निशाना बनाना आतंकियों की कायरता को दर्शाता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश इस क्षति से आहत है, परंतु सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति आतंकियों को माकूल जवाब देगी।

“यह नया भारत है, जहां आतंक को न पनाह मिलती है, न माफ़ी। मोदी सरकार आतंक के हर चेहरे को पहचानती है और जवाब भी उसी भाषा में देती है,” डॉ. जायसवाल ने दोहराया।

उन्होंने केंद्र सरकार की तत्परता की भी सराहना की और कहा कि “गृहमंत्री अमित शाह का तुरंत घाटी पहुंचना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा बीच में छोड़ना इस बात का प्रमाण है कि सरकार इस हमले को हल्के में नहीं ले रही।”

जदयू नेता संजय झा ने कहा, “ऐसे समय में सियासी मतभेदों से ऊपर उठकर पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए। आतंक के खिलाफ यह लड़ाई भारत की अस्मिता की लड़ाई है।”

वहीं ललन सिंह ने कहा, “इस हमले के पीछे वही ताकतें हैं जो भारत की एकता और विकास को देखकर बौखलाई हुई हैं। उन्हें करारा जवाब मिलेगा।”

निष्कर्ष
(थोड़ा प्रभावशाली रूप में):
बिहार एनडीए की यह साझा प्रतिक्रिया स्पष्ट संकेत है कि आतंकी हमलों को लेकर अब देश का रवैया निर्णायक और ठोस है। पहलगाम जैसी घटनाएं भले ही दिल दुखाएं, लेकिन एकजुट भारत का संकल्प और मजबूत हो रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें