:- रवि शंकर अमित!
पहलगाम में हुई आतंकी हमला के विरोध में बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ भुनेश्वरी चौक से कचहरी रोड तक लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित किया।कैंडल मार्च के दौरान लोग आक्रोशित नजर आ रहे थे,और सरकार से अबकी बार पाकिस्तान का पूरा हिसाब करने की मांग करते नारा लगा रहे थे।केंडिल मार्च में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह ने सरकार से एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की।




