बड़ी खबर- एक सिपाही ने दूसरे सिपाही को 11 गोली मारकर किया छलनी, उतारा मौत के घाट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मनोज कुमार!

_बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही में ताबड़तोड़ फायरिंग की है सिपाही सर्वजीत ने सिपाही सोनू कुमार को मौत के घाट उतार दिया है सिपाही सोनू को 11 गोलियां मार कर सर्वजीत ने छलनी कर दिया है बेतिया पुलिस लाइन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से पूरा पुलिस लाइन थर्रा गया सिपाही सर्वजीत इंसास राइफल लेकर फायरिंग कर रहा था और एक के बाद एक सिपाही सोनू के सर में गोलियां दाग रहा था पुलिस लाइन में अफरा तफरी का माहौल हो गया तुरंत पगली घंटी बजाया गया सर्वजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया जिसे काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा सर्वजीत को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुफस्सिल थाना में पूछताछ कर की जा रही है वहीं पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं बता दे की चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय कड़े दिमाग के अधिकारी हैं

कई पुलिसकर्मी जांच के घेरे में है कई पुलिस कर्मियों पर गिर सकती है गाज।
इस घटना से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है सर्वजीत और सोनू में विवाद चल रहा था इस विवाद में आज सर्वजीत ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया है बता दे मौके पर FSl टीम पहुंची और जांच शुरू कर दिया है। मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच में लाई है। बताया जाता है कि सोनू को सर्वजीत ने 11 गोली सर में मारी है डीआईजी हरि किशोर राय बताया है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।
सोनू कुमार कैमूर भभुआ जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र रघुवीरगढ़ निवासी मुक्ति प्रकाश राम के पुत्र बताई जा रहे हैं सर्वजीत और सोने दोनों का ट्रेनिंग आरा जिला में हुआ था दोनों का पहला पोस्टिंग पूर्वी चंपारण में हुई थी इसके बाद दूसरा पोस्टिंग पश्चिम चंपारण में हुआ था दो दिन पूर्व हुए पुलिसकर्मियों के तबादले के बाद सिकटा थाना से पुलिस केंद्र किया गया था। दोनों कई साल से एक साथ रहते थे दोनों आपस में काफी करीबी मित्र थे।

सोनू तीन भाई हैं पहले बड़ा भाई शिक्षक है तो छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है बीते 6 वर्ष पहले सोनू की शादी हुई थी सोनू की दो मासूम बेटियां है एक सान्विका कुमारी (4) दूसरी डेढ़ साल की शिविका है बेतिया परिजन पहुंचे हैं
Byte __DIG हरि किशोर राय

Leave a Comment

और पढ़ें