रिपोर्ट- प्रमोद सीवान!
सीवान- जिला पुलिस और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कारवाई कर मैरवा थाना क्षेत्र से टॉप 10 का अपराधी दीपक यादव उर्फ पम्मु यादव जो कि मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी है को मैरवा के गुठनी मोर से गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। यह जिले के टॉप 10 के अपराधियों की सूची में था। उक्त जानकारी एसडीपीओ सदर 2 चंदन कुमार द्वारा दी गयीं।