रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
– ललन सिंह ने कह दी बड़ी बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ पंचायती राज दिवस पर ही नहीं आरहे हैं , बिहार में है विधानसभा का चुनाव, प्रधानमंत्री करेंगे बड़ीघोषणा
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी तेज,
एनडीए का कुनबा जुटा सभा को सफल बनाने में
ऐंकर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर मधुबनी में सभा की तैयारी के लिए मधुबनी के एक स्थानीय निजी होटल में बिहार एनडीए की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जदयू के सांसद ललन सिंह ,सांसद संजय झा ,भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर अशोक यादव ,बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री शीला मंडल ,पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी, भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, विधायक अरुण शंकर प्रसाद ,विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ,पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सहित कई बड़े नेताओं ने बैठक में भाग लिया।
एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री दिल खोल कर बिहार को दे रहे हैं और बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार 20 वर्षों से बिहार के विकास में लगे हुए हैं। जहां कहीं भी विकास में कमी हुआ है नीतीश कुमार जी जिले में घूम-घूम कर बचे हुए विकास के कार्य कर रहे हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार दौड़े पर आ रहे हैं सिर्फ पंचायत की बात नहीं करेंगे प्रधानमंत्री बड़ी घोषणा करेंगे बिहार में चुनावी वर्ष है चुनाव से संबंधित प्रधानमंत्री बड़ी बात कहेंगे इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर दौड़ा हो रहा है। इस दौड़े के क्रम में प्रधानमंत्री का जो संबोधन चलेगा उसे बिहार भर के प्रखंड स्तर के एनडीए के कार्यकर्ता वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री के भाषण से लाभ उठाएंगे ।
ललन सिंह ने कहा कि मधुबनी और दरभंगा जिले में कुल 20 सीट में 17 सीट पर एनडीए का कब्जा है एनडीए की फसल तैयार है चुनाव में सिर्फ इसे काटने है। ललन सिंह ने सभी नेताओं और कार्य कर्ताओं से प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक सदस्यों और लोगों को लाने की जिम्मेदारी देते हुए उनके खाने पीने और रहने की भी व्यवस्था पर जोर दिया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमरनाथ प्रसाद, पवन कुमार साह, प्रदीप कुमार झा,प्रवीण मंडल ,देवेंद्र यादव ,रणधीर खन्ना ,प्रमोद सिंह ,लोजपा नेता अरविंद पूर्वे , सईदा बानो ,सोनी देवी ,सीमा देवी ,बिक्रम शीला यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थें।