रिपोर्ट- अमित कुमार!
शीला मंडल ने कहा – नीतीश कुमार बिहार की राजनीति करेंगे
“नीतीश बिहार की राजनीति करेंगे, तेजस्वी की राजनीति कच्ची है” – मंत्री शीला मंडल का तीखा वार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र में उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग पर सियासत गरमा गई है। बक्सर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद अब जेडीयू ने कड़ा पलटवार किया है। बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल ने इसे चौबे की निजी सोच बताया है।
जेडीयू की नेता और बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की राजनीति करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल बिहार के नहीं, देश की राजनीति के भी केंद्रीय किरदार हैं।
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा, “आज भी भोज में पुराना चावल ही चलता है,” यानी अनुभव ही असली ताकत है। उन्होंने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा और कहा कि वो लीडर नहीं, “डीलर” हैं।
मंत्री शीला मंडल के इस बयान से एक बार फिर साफ हो गया है कि जेडीयू अपने नेता नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से हटाने के किसी भी विचार के सख्त खिलाफ है।