रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
हाजीपुर : नगर थाना अंतर्गत यादव चौक के निकट बेख़ौफ़ अपराधियों ने स्कूटी सवार युवक से पांच लाख रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। जानकारी के अनुसार सुबोध कुमार के पुत्र संस्कार कुमार अपने पटोरी के रहने वाले रामू कुमार के साथ डाक बंगला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर रामबालक चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में डालने जा रहा था। इसी दौरान बाइक ओवरटेक कर अपराधियों ने यादव चौक के निकट स्कूटी सवार से रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गया। पूरी घटना आसपास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जेपी कॉलोनी पोखरा मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार एटीएम में रुपए डालने का फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं। उसके पुत्र एचडीएफसी बैंक से रुपए निकालकर एटीएम में डालने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सावरा अपराधियों ने रुपए से भरा झोला लूट कर फरार हो गया। घटना के संबंध में संस्कार कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर एटीएम में डालने जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी ओवरटेक करके रुपए से भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रामाशीष चौक की तरफ फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यादव चौक के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा एटीएम में पैसा जमा करने जा रहा है करमी से अपराधियों ने ₹500000 से भरा बैग छीन कर फरार हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।