तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए हो जब आप का मुकद्दर रौशन हो!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

आमीन करने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

गया। सर्वे ऑफिस के निकट आरंभिक प्ले हाउस में ईद का त्यौहार मनाया गया | ईद एक धार्मिक त्योहार है ,जिसे पूरी दुनिया में मुस्लिम धर्म के समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं, ईद रमजान के पवित्र माह की समाप्ति पर मनाया जाने वाला त्यौहार है | हमारे स्कूल के निदेशक विनीत कुमार व सचिव रजनीश कुमार ने हमारे बच्चों को बताया कि 30 दिनों के रोजा रखने के बाद आखिरी रोजे की शाम को ईद का चांद देखकर उसके अगले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है | इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के दसवें शववाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है | प्राचार्य अलका सिंह और व्यवस्थापक मृगांक नारायण सिंह ने बच्चों को बताया कि ईद के दिन सभी लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, सेवइयां खाते हैं और एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं |
ईद का त्यौहार हमें आपस में मोहब्बत प्यार और भाईचारा का संदेश देता है | ईद खुशियों का त्यौहार है जो पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है | चाहे गरीब हो या अमीर यह त्योहार हर किसी को अलग खुशी देता है | खास बात यह है कि ईद में मुसलमानों के अलावा काफी संख्या में दूसरे धर्म के लोग भी शिरकत करते हैं और मुसलमानों को बधाई देते हैं | सभी शिक्षिकाओं ने अनुपम सिंह| , ज्योति ,नीतू ,स्नेह लता,गुलिस्ता,वैष्णवी, व नाजिया ने बच्चों को ईद की मुबारकबाद दी | डांस टीचर गौतम सर ने बच्चों के साथ झूमे जो पठान और ईद मुबारक गाने पर नृत्य करवाया |
” हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
आईए, इस मुबारक मौके पर समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प ले |

Leave a Comment

और पढ़ें