मोकामा- एसपी सिंघला के ऑफिस बॉय की ट्रेन से गिरकर मौत, देवघर जाने के क्रम में हादसा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– मोकामा के हाथीदह में एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई, घटना रेल थाना हाथीदह के पोल संख्या 426/32 व 38 के बीच की बताई गई है,
वहीं रेल थाना हथिदह के ASI बीरेंद्र कुमार ने बताया की मृतक की पहचान बिनय कुमार, पिता रामआश्रय सिंह, के रूप हुई है जो हथिदह थाना के महेंद्रपुर का निवासी बताया गया है!
पुलिस और परिजनों के अनुसार मृतक मोकामा से देवघर जाने के लिये किसी ट्रेन में सवार हुआ था, इसी दौरान ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,बताया जा रहा है की मृतक के पास से मोकामा से जसीडीह का एक टिकट भी बरामद हुआ है, हाथीदह रेल पुलिस ने शव क़ो कब्जे लेकर विधिसम्मत कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुये परिजनों के सुपुर्द कर दिया, मृतक के ढाई साल व डेढ़ साल के दो छोटे बच्चे हैँ, जिनकी देखरेख करने वाला अब कोई नहीं बचा है!
मृतक बिनय एसपी सिंघला कंपनी में ऑफिस बॉय का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, इसकी मौत से पुरे पंचायत में जहाँ शोक की लहर दौड़ गई है वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है!

Byte – बीरेंद्र कुमार ASI रेल थाना हाथीदह
Byte – भाई व अन्य परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें