रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने को लेकर हुआ विवाद मधेपुर प्रखंड के तरैया पंचायत के अवारी गांव का मामला
ऐंकर– मधुबनी में मुखिया पर दबंगई एवं वार्ड सदस्य के पति की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला मधेपुर प्रखंड के तरैया पंचायत के अवारी गांव वार्ड संख्या 04 का बताया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने को लेकर हुए विवाद में उपरोक्त घटना घटी। वहीं घटना के बाद मुखिया या उनके पक्ष के अन्य लोग सामने आने से कतराते दिख रहे है।
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी कन्हैया पासवान ने बताया है कि मधेपुर प्रखंड के तरैया पंचायत के अवारी गांव में वार्ड संख्या 04 के वार्ड सदस्या पति के साथ मुखिया ने मारपीट किया है। कन्हैया पासवान एवं अन्य स्थानीय लोगों के मुताबिक तरैया पंचायत के अवारी गांव के वार्ड नंबर 04 में आवास सहायक कृष्णानन्द प्रसाद के साथ अवारी गांव का अमरेश साह आवास सर्वे करने के लिए आया हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना वार्ड सदस्या पति राजेश मल्लिक को हुई तो आवास सहायक से अनुसूचित जाति का नाम जोड़ने का आग्रह किया। दोनों लोगों के बीच बात होने के बाद, नाम जोड़ने का कार्य हो रहा था। इसी बीच मुखिया अवधेश ठाकुर दर्जनों लोगो के साथ आकर आवास सहायक को कार्य करने से मना करने लगे। तो इस बात को लेकर वार्ड सदस्य के पति ने कहा कि अनुसूचित जाति का काम होने दीजिए उसके बाद आप आवास सहायक को ले जाइएगा। इस मुद्दे पर रोके जाने पर मुखिया और उनका बेटा दीपक कुमार एवं अमरेश कुमार वार्ड सदस्य पति के साथ मारपीट करते हुए भद्दी भाषा में गालियां देने अलगे और कहा काम बाद में होगा। जब तक वहां लोग जुटे, तब तक मुखिया एवं अन्य सभी लोग भाग निकले। साथ ही कन्हैया पासवान ने कहा कि आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए पैसा लिया जाता है, पैसा नहीं देने पर तरह तरह के बहाने बनाकर टालमटोल किया जाता है।
वहीं घटना के समय वहाँ मौजूद राजेश मल्लिक, जितेंद पासवान, पलटी देवी, कन्हैया पासवान सहित कई लोगो ने बताया की आवास सहायक नाम जोड़ने आए थें। जिसके बाद मुखिया जी आए और आवास सहायक को खींचकर ले जाने लगे। तो इस बात का विरोध करते हुए वार्ड सदस्या पति ने आवास सहायक को रोक लिया। जिसके बाद मुखिया एवं उनके पक्ष के लोगों ने वार्ड सदस्या पति के साथ मारपीट करने लगे। वहीं आवास सहायक कृष्णानन्द प्रसाद ने बताया की हम सर्वे कर रहे थे। तभी मुखिया अवधेश ठाकुर, उनका लड़का दीपक, अमरेश पिता त्रिवेणी साह, राजेश और अन्य लोग आए और बोले आप यहाँ से चलिए। तो इस बात को लेकर वार्ड सदस्या पति और अन्य लोगों ने बोला पहले यहाँ सर्वे होगा। फिर हम सर्वे करने लगे, जिसके बाद उनलोगों में हो हंगामा होने लगा। आवास सहायक कृष्णानन्द प्रसाद ने बताया कि मेरे साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरेश कुमार भी साथ थे। वहीं घटना के बाद मुखिया या उनके पक्ष के अन्य लोग सामने आने से कतराते दिख रहे है।
बाइट– राजेश मल्लिक, पिटाई खाने वाला (कपड़ा फटा हुआ)
बाइट– जितेंद्र पासवान, पीड़ित
बाइट– पलटी देवी, पीड़ित
बाइट– कन्हैया पासवान, प्रत्यक्षदर्शी