राजस्व कर्मचारी के निजी ऑफिस में छापेमारी, नगद रुपए लैपटॉप मोबाइल जमीन से जुड़े कागजात बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

हाजीपुर : वैशाली डीएम यश पाल मीणा के निर्देशानुसार लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा में राजस्व कर्मचारी के निजी ऑफिस में छापेमारी एसडीओ सीडीपीओ के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान ऑफिस से नगद रुपए लैपटॉप मोबाइल जमीन से जुड़े कागजात बरामद किया गया। पुलिस ने तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। तीनों के मोबाइल व्हाट्सएप चैटिंग की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डीएम को यह सूचना मिली थी कि लालगंज थाना अंतर्गत एक राजस्व कर्मचारी निजी मकान में अपना ऑफिस का संचालन करता है। गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं लालगंज थाना के प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा के साथ मकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मकान से जमीन से जुड़े कागजात लैपटॉप मोबाइल अन्य सामान बरामद किया।

एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर लालगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी कर जमीन से जुड़े कागजात लैपटॉप मोबाइल अन्य सामान बरामद किया गया। दो-तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि लालगंज नगर परिषद के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार का निजी कार्यालय का संचालन मकान में किया जाता है।

Join us on:

Leave a Comment