रिपोर्ट – अमित कुमार!
“बिहार दिवस सम्मान का विषय, मक्का अनुसंधान केंद्र पर राजनीति बेकार” – जेडीयू सांसद ललन सिंह
बिहार दिवस के मौके पर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बिहार की प्रगति को लेकर बड़ा बयान दिया है।
(VO – ललन सिंह का बयान )
उन्होंने कहा कि “आज बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है और बिहारी कहलाना सम्मान की बात है।” उन्होंने बिहार दिवस की शुभकामनाएँ दीं और इसे गौरव का विषय बताया।
वहीं, बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को स्थानांतरित किए जाने पर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि “यह एक निराधार मुद्दा है। कृषि मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा।” उन्होंने विपक्षी दलों के विरोध को बेकार बताते हुए कहा कि “वे सिर्फ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों की कोई वैल्यू नहीं है।”
अब देखना होगा कि क्या ललन सिंह के इस बयान के बाद विपक्ष इस मुद्दे पर अपनी रणनीति बदलेगा या प्रदर्शन और तेज होंगे? इस पर हमारी नजर बनी रहेगी। बने रहिए खबर फास्ट के साथ।
बुलेट पॉइंट्स
पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू सांसद ललन सिंह का बयान – “बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है, बिहारी कहलाना सम्मान की बात”
बिहार दिवस को बताया गर्व का दिन, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएँ
मक्का अनुसंधान केंद्र के मुद्दे पर विरोध कर रहे लोगों को बताया ‘निराधार’
कृषि मंत्री की घोषणा का हवाला देते हुए कहा – “मक्का अनुसंधान केंद्र कहीं नहीं जा रहा”
विपक्ष के विरोध को बताया बेकार, कहा – “उनकी बातों की कोई वैल्यू नहीं”
।




