रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या होने से सनसनी फैल गई. यह घटना पटना के धानकी मोड़ के पास घटित हुई. मौके पर अगमकुंआ पुलिस पहुंची है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतिका की पहचान सुरभि राज के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सुरभि को सात गोलियां मारी है. जबकि पुलिस ने मौके से 6 खोखे बरामद किया है. घटना की जांच के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं.




