अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी पर “अटल विरासत सम्मेलन” का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी के अवसर पर “अटल विरासत सम्मेलन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भागलपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्थानीय होटल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न ‘ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘अटल विरासत सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें भारत सरकार मे पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे, वही पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई पूरे देश के सर्वमान्य नेता थे, जिसका सामान सभी देश के नेता करते थे वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर तिलक लगाया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया उसके बाद अटल बिहारी वाजपेई के सपनों के विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया। विक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई उसके बाद लोगों ने देश को विकसित और विकासशील बनाने के लिए संकल्प लिया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें