विजिलेंस की टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते नाजिर एवं प्रखंड प्रमुख पति क़ो रंगे हाथ दबोचा, बीडीओ भी हिरासत में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय में विजिलेंस ने गुरुवार दोपहर छापा मार कर रंगे हाथ 40000रूपये रिश्वत लेते हुए प्रखंड नाजिर एवं प्रमुख पति को अरेस्ट किया है। छापेमारी में बीडीओ अनिल मिस्त्री, प्रमुख पति बबन मियां व नजीर दिनेश कुमार प्रभाकर को हिरासत में लिया गया था। वीडियो अनिल मिस्त्री से भी विजिलेंस की टीम पूछताछ की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम सभी को जहानाबाद सर्किट हाउस लेकर आई । इस संबंध में निगरानी के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि 15वीं वित्त की राशि से पेवर ब्लॉक का काम पोखवॉं गांव के पास हुआ था ।2 साल पहले ही कार्य समाप्त हो गई थी और बकाये जो राशि थी उसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई थी लेकिन राशि की निकासी को लेकर लगातार प्रखंड नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर एवं प्रखंड प्रमुख के पति मोहम्मद बबन ठेकेदार प्रमोद कुमार पर दबाव बना रहे थे । छापेमारी के दौरान प्रमुख पति मोहम्मद बवन के पास से ₹25000 जबकि प्रखंड नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर के पास से ₹15000 रिश्वत का रंगे हाथ लेते पकड़ा गया ।प्रमोद कुमार ने बताया कि मैं लाचार होकर निगरानी के पास गया। जहां अपनी सारी कहानी सुनाई । उसके बाद निगरानी का छापेमारी हुआ। बताया जा रहा है कि गांव में पेवर ब्लॉक लगाने के बाद ठेकेदार के पैसे का भुगतान लंबित रखा गया था और रिश्वत के पैसे की मांग ठेकेदार की जा रही थी।


रतनी फरीदपुर प्रखंड में एक ठेकेदार ने गांव में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य पूरा किया था। जब उसने अपना भुगतान लेने के लिए संपर्क किया, तो अधिकारियों ने 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से कर दी, जिसके बाद टीम ने गुरुवार दोपहर कार्यालय में छापा मार दिया।रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस संबंध में निगरानी के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि ठेकेदार ने बताया था कि डाटा ऑपरेटर सूरज कुमार भी 10000 रूपये का मांग किया था। संजोग से सूरज आज कार्यालय नहीं आया था। सूरज को भी ₹10000 ठेकेदार देने के लिए रतनी प्रखंड कार्यालय निगरानी की टीम के साथ पहुंचे थे लेकिन कार्यालय नहीं आने के कारण वह बच निकला ।फिलहाल निगरानी डीएसपी के मुताबिक फरीदपुर के वीडियो अनिल मिस्त्री की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है

बाईट पवन कुमार निगरानी डीएसपी।
बाइट प्रमोद कुमार ठेकेदार

Leave a Comment

और पढ़ें