रिपोर्ट – अमित कुमार!
“सदन में मोबाइल प्रतिबंध पर सीएम नीतीश सख्त, कहा – जो लाएगा, बाहर निकाल दिया जाएगा!”
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में मोबाइल फोन के उपयोग पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब से सदन में कोई भी सदस्य मोबाइल लेकर नहीं आएगा, अन्यथा उसे बाहर निकाल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मोबाइल मन है, फिर भी मोबाइल देख के बोलता है। पहले हम भी बहुत देखते थे, लेकिन 2019 के बाद छोड़ दिया।”
उन्होंने सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि कल से कोई भी मोबाइल लेकर सदन में न आए। उन्होंने यह भी कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल का उपयोग पहले से ही प्रतिबंधित है, इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अनुशासनहीनता है।
विपक्ष का रुख
हालांकि, इस फैसले पर विपक्ष की ओर से कुछ नेताओं ने असहमति जताई, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि यह नियम सभी सदस्यों पर लागू होगा।
पत्रकारों पर क्या कहा गया?
उपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने पत्रकार गैलरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि पत्रकार अपने पास मोबाइल रख सकते हैं। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हामी भर दी।
एंकर लिंक:
“बिहार विधानसभा में मोबाइल फोन के उपयोग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। अब से कोई भी सदस्य सदन में मोबाइल लेकर नहीं आ सकेगा, अन्यथा उसे बाहर निकाल दिया जाएगा। वहीं, पत्रकारों को मोबाइल रखने की अनुमति दी गई है। क्या यह नियम सदन की कार्यवाही को और अनुशासित बनाएगा या फिर इस पर राजनीति होगी? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ!”




