रिपोर्ट – अमित कुमार!
ब्रेकिंग हेडलाइन:
“BJP विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल का तंज – ‘नीतीश बिहार के शेर, लालू सिर्फ बाघ!’”
समाचार विवरण:
बिहार में राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है। भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘बिहार का शेर’ और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘बाघ’ बताकर सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि जंगल में एक ही शेर होता है, लेकिन बाघ कई होते हैं, इसलिए बिहार में असली शेर सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं।
‘टाइगर अभी जिंदा है’ पोस्टर पर तंज
हरीभूषण ठाकुर बचौल ने लालू प्रसाद यादव को ‘टाइगर’ कहे जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की उपमा दे रहे हैं, वे खुद को ‘मियां मिट्ठू’ बना रहे हैं।
कन्हैया कुमार पर भी साधा निशाना
भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘कलंक कुमार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कन्हैया पहले अपनी देशविरोधी विचारधारा से बाहर आएं, फिर किसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
“बिहार की राजनीति में सियासी हमलों का दौर जारी है! भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का ‘शेर’ और लालू यादव को ‘बाघ’ कहकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें ‘कलंक कुमार’ बताया। इस बयान पर राजद और कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी नया मोड़ लाएगी? हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ!”




