रिपोर्ट- अमित कुमार!
“राजद विधायक मुकेश रोशन का BJP विधायक पर तीखा हमला – ‘बकलोल और बैल’ कहा, CM नीतीश पर भी साधा निशाना!”
बिहार की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है। राजद विधायक मुकेश रोशन ने भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें ‘बकलोल और बैल’ करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अगर लालू प्रसाद यादव का नाम लेने से रोका जाए, तो वे एक वक्त का भोजन भी नहीं कर पाएंगे।
मुकेश रोशन ने राजधानी पटना में ‘टाइगर अभी जिंदा है’ पोस्टर का समर्थन करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को आवाज देने का काम किया है। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि या तो सरकार मेडिकल बुलेटिन जारी करे या फिर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
शराबबंदी और NDA पर गंभीर आरोप
विधायक ने एनडीए सरकार पर शराब और नशे के अवैध कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बिहार भवन, दिल्ली में एनडीए नेता शराब पीते हैं और अगर राजद की सरकार आई, तो इसकी जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
“बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है! राजद विधायक मुकेश रोशन ने भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल को ‘बकलोल और बैल’ कहकर सियासी माहौल गरमा दिया। उन्होंने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने एनडीए सरकार पर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने और अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया। क्या भाजपा और जदयू इस बयान पर पलटवार करेंगे? देखना होगा कि सियासी संग्राम अब किस करवट बैठता है। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ!”




