:- रवि शंकर अमित!
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से विधानसभा स्थित कार्यालय में भारतीय खो खो टीम की खिलाड़ी सुश्री मोनिका कुमारी ने की मुलाक़ात! जनवरी, 2025 में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत विजेता बना था। बिहार के भागलपुर की रहनेवाली सुश्री मोनिका कुमारी विजेता भारतीय खो खो टीम की सदस्य हैं।




