रिपोर्ट- अमित कुमार!
ब्रेकिंग हेडलाइन:
बिहार में पुलिस बल पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंगेर, अररिया, भागलपुर और मधुबनी के बाद अब पटना जिले के मनेर में भी गश्ती पुलिस दल पर हमला हुआ है। घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।
14 मार्च 2025 को मनेर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान कुछ अपराधियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। यह घटना खासपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई, जहां कुछ लोग नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहे थे। पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने विरोध किया और पुलिस टीम से हाथापाई की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। मनेर थाना प्रभारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।