मोकामा- टाल से फ़सल कटाई कर लौटने के क्रम में पलटी ट्रैक्टर, डेढ़ दर्जन जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

:- ट्रैक्टर पलटने से डेढ़ दर्जन जख़्मी!

पटना – मोकामा में ट्रैक्टर पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख़्मी हो गये, प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मोकामा के मरांची थानाक्षेत्र स्थित टाल क्षेत्र में फ़सल कटाई कर लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर टाल में ही पलट गई, जिससे कई लोग जख़्मी हो गये, घायलों में स्त्री पुरुष बच्चे समेत कई लोग शामिल हैँ, सभी क़ो ग्रामीणों और टाल के किसानों द्वारा सबसे पहले मरांची पीएचसी लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मोकामा भेज़ दिया गया! मरांची में तैनात डॉक्टर मारुतीनंदन ने बताया की सभी का उपचार कर दिया गया है और अभी हालात स्थिर है, जो गंभीर थे उन्हें रेफर कर दिया गया है!सभी जख़्मी मरांची थाना के रामपुर डुमरा व मालपुर के राजेश नगर के निवासी बताये गये हैँ!

Byte – जख़्मी के साथी परिजन
Byte – अस्पताल कर्मी
Byte – डॉ. मारुतीनंदन

Leave a Comment

और पढ़ें