रिपोर्ट- अमित कुमार!
:- बड़ी घटना मसौढ़ी के पुनपुन से आई है जहां पटना गया फोरलेन एन एच 22 पर पुनपुन डुमरी के पास एक अज्ञात ट्रक ने भेड़ पालक मिथलेश भगत सहित सत्रह भेड़ों को कुचल दिया जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।सूचना मिलते ही एस डी पी ओ 2 कन्हैया सिंह एवं थानाध्यक्ष पुनपुन बेबी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी घटनास्थल पर भेड़ों की जांच किया गया। एस डी पी ओ मसौढ़ी 2 कन्हैया सिंह ने इस संबंध में बताया कि एक अज्ञात ट्रक के द्वारा भेड़ मालिक मिथलेश भगत सहित सत्रह भेड़ों को कुचल दिया।उन्होंने इस संबंध में बताया कि इस हादसे में दस भेड़ जख्मी है जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि मृतक मिथलेश भगत का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक मिथलेश भगत मसौढ़ी थाना के भगवानगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला था।
बाइट कन्हैया सिंह, एस डी पी ओ 2 मसौढ़ी