रिपोर्ट- अनंत कुमार
थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढाला के मल्लिक मोहल्ला के समीप एन एच 28 पर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब इथेनॉल से भरी टैंकर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बेगूसराय की तरफ जा रही इथेनॉल से भरी टैंकर जा रही थी। अचानक इंजन में आग लग गई। आग की लपटे तेज देख चालक वाहन को सड़क के किनारे छोड़ गाड़ी से कूद कर भाग गया। ग्रामीणों ने टैंकर में लगी आग देख थाना और अग्निशमन वाहन को सूचना दी। दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया परंतु नहीं रुकी। पुनः प्रशासन ने जिले के तेघड़ा, बेगूसराय बरौनी समेत विभिन्न अग्निशमन दल को आग लगने की सूचना दी। और एन एच 28 पर दोनों दिशा से आ रही वाहन को रोका गया। करीब आधा दर्जन अग्निशमन वाहन की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर करीब एक घंटा के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग इंजन तक ही सीमित रही अगर आग टैंकर में लग जाती तो बड़ी घटना के अंजाम से इनकार नहीं किया जा सकता था। वही घटना को देखते ही आस परोस के गांव के लोग अपने घर को खाली कर सड़क पर निकल गए। सभी अपने घरों में रखे गैस सिलेंडर को भी बाहर निकाल लिया।