BCA मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी : कटिहार ने मधेपुरा को 106 रनों से हराया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

BCA पटना, 09 मार्च 2025। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज एक ही मुकाबला कटिहार बनाम मधेपुरा के बीच विद्या विहार क्रिकेट ग्राउंड, पूर्णिया में खेला गया। इस मुकाबले में कटिहार को 106 रनों से जीत मिली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 339 रन बनाया। कटिहार की ओर से बल्लेबाजी में विकेट कीपर बल्लेबाज अंकित सिंह 97 गेंद 11 चौका एक छक्का 88 रन, अश्विनी कुमार 108 गेंद 12 चौका 99 रन और कप्तान सूरज कुमार ने 30 गेंद में आठ चौका और दो छक्का लगाकर 56 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी में पीटर मरदी (Piter Mardi) 10 ओवर 1 मेडन 33 रन देकर 5 विकेट चटकाया तथा हर्ष, अमन और हजरत अली को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 233 रन बनाया। बल्लेबाजी में पटेल विकास कुमार ने 90 गेंद 10 चौका 72 रन और मोहम्मद शमशेर आलम ने 62 गेंद में 6 चौका लगाकर 61 रन बनाया। इनके अलावा कोई अन्य प्लेयर ने कुछ खास नहीं किया। वहीं गेंदबाजी में कप्तान एहसान अंसारी ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाया तथा शमशेर आलम, ओंकार कुमार, जिशु कुरैशी, अर्णव और सुदर्शन ने एक-एक विकेट लिया।

अब इस टूर्नामेंट का अगला मुकाबला कल भोजपुर बनाम औरंगाबाद, लखीसराय बनाम बांका, मुजफ्फरपुर बनाम मधुबनी, सुपौल बनाम खगड़िया, किशनगंज बनाम कटिहार और वेस्ट चंपारण बनाम सिवान के बीच अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें