रंगो के उत्सव का स्वागत — हाजीपुर सूड़ी समाज का होली मिलन समारोह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

रंगो के उत्सव का स्वागत के लिए वैशाली सुडी समाज के होली मिलन समारोह का आयोजन हाजीपुर के एक निजी सभागार में हुआ। पारिवारिक होली मिलन समारोह में वैशाली जिले के अलग अलग प्रखंडों से सूड़ी समाज को आमंत्रित किया गया और लोग सपरिवार इस होली मिलान समारोह में शामिल हुए । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो के बीच होली पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।

कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल के साथ बधाई दीगई । सालाना होली मिलन की परम्परा के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में सूड़ी समाज से जुड़े जिले भर के लोगो ने मिलकर एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामना दिया। जिले भर से सूड़ी समाज से जुड़े परिवार इस होली मिलान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वैशाली सूड़ी समाज 21 सालो से लगातार हर साल होली मिलान कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है ,जिसमे समाज से जुड़े लोग इकठ्ठा होकर एक दूसरे को होली की शुभकामना देने पहुँचते है। 2005 से शुरू वैशाली सुड़ी समाज का होली मिलन समारोह में लगातार वैशाली जिले के सभी सदस्य नियमित रूप से आते रहे है । इस बार आयोजित मिलन समारोह में संगठन से जुड़े 400 परिवारो के करीब 1000 सदस्यो के साथ कई अतिथिओं को भी आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के अध्यक्ष श्री अमरनाथ गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और सदस्यों को होली की शुभकामना दी तथा बताया की ऐसे आयोजनों से अलग अलग जगहों पर रहने वाले लोगो को आपस में मिलने का मौक़ा मिलता है और परिवारों के बीच सम्बन्ध प्रगाढ़ बनते है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के सचिव डाक्टर एस के मंडल ने होली की शुभकामना दी। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में बेहतरीन चित्रकला के लिए दक्ष आनंद प्रथम पुरस्कार , आयुष कु को द्वितीय , अनुष्का कु को तीसरा स्थान मिला जिन्हे मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान होली गीत और एक दूसरे को रंग से सराबोर करने की होड़ से होली से पहले ही माहौल होली सा नजर आने लगा। कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता , उपाध्यक्ष नथुनी महतो सचिव डाक्टर एस के मंडल , उपसचिव अजय कु साह , संगठन सचिव राजीव कुमार , कोषाध्यक्ष उमेश चौधरी , आनंद कुमार , , संजीत कु , राहुल आनंद , मथुरा प्रसाद , दिलीप कु , डा सपना मंडल , मीतू आनंद , किशोरी जी सुरेश मंडल , अरुण कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस सालाना होली मिलन की परम्परा के लिए सभी आने वाले सदस्यों को धन्यबाद दिया ।

Leave a Comment

और पढ़ें