रिपोर्ट- सुमित कुमार!
मुंगेर : जिले को आज 718 नए शिक्षक को नियुक्ति -पत्र दिया गया , इन सभी शिक्षकों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से किया गया है। इन सभी नवचयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण आज पोलो मैदान में किया गया। समारोह में भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव तारापुर जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह , एडीएम मनोज कुमार , उप विकास आयुक्त अजीत कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। जिसके बाद नवचयनित शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिया गया।
टीआरई-तीन के माध्यम से चयनित हुए हैं शिक्षक
इस कार्यक्रम के तहत तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए वैसे शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा, जिन्होंने जिले में अपना काउंसलिंग का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न करा लिया है। जिन 718 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिला है उसमें सभी कोटि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें सर्वाधिक 319 प्राथमिक तथा सबसे कम 77 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 181 उच्च प्राथमिक तथा 141 माध्यमिक शामिल हैं।
विधायक ने कहा
इस मोके पर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने नवचयनित शिक्षकों नियुक्ति पत्र देने के बाद कहा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया। उन्होंने कहा बिहार बेरोजगार और पलायन के दौर से जब गुजर रहा था तब मुख्यमंत्री ने एक चैलेंज के रूप में लिया हमे सरकारी नौकरी ओर रोजगार देना है। उन्होंने कहा वर्ष 2020 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। ने अब तक 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक 32 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेगी। एडीएम मनोज कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अधिकतर समाज के वंचित क्षेत्र आते है उन्हें ऐसी शिक्षा दे की शहरी क्षेत के बच्चो से आगे निकले।
नवनियुक्त शिक्षक ने कहा
नवनियुक्त शिक्षिका सुरभि ने बताया आज नियुक्ति पत्र मिलने से हमलोग बहुत खुश है क्योंकि आज जो भी हूं वो परिवार की मेहनत से बनी हूं । उन्होंने कहा शादी होने के बाद नौकरी मिली है जिसमें सुसराल वाले ने पूरा सहयोग मिला है। वही तान्या ने बताया कि मेरे पति भी शिक्षक है और में भी शिक्षिका बन गई हूं उन्होंने कहा में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका बनी हूं। उन्होंने कहा इतना बड़ा मुकाम पाने के लिए मेरे परिवार और सुसराल वालों का पूरा सहयोग मिला है। आगे बताते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षकों की कमी है जिसके कारण बच्चों को बेसिक अंग्रेजी की जानकारी नहीं हो पाती है में बच्चो को बेसिक अंग्रेजी का जान बच्चो को दूंगी क्योंकि उन्हें अंग्रेजी बोलने और लिखने में कोई दिक्कत ना हो
बाइट सुरभि नव नियुक्त शिक्षिका
बाइट तान्या नव नियुक्त शिक्षिका।