बाढ़- पंचमहला थाना की कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने हथियार तस्कर क़ो दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तरहत गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो देसी कट्टा के साथ दो जिंदा और तीन फायर कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। ASP राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि खगड़िया का हथियार तस्कर हथियार बेचने के लिए लक्ष्मण नामक युवक कई लोगों के संपर्क में है।पुलिस की छापेमारी के दौरान लक्ष्मण खेत में छिप गया,जहां से पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया जबकी उसके अन्य साथी लोग फरार हो गए।पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछ तछ में जुटी हुई है।
बाइट _राकेश कुमार(ए. एस पी)

Leave a Comment

और पढ़ें