रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी की सीमा चौकी पीपरौंन के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 288 से लगभग 1.5 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में फुलहर गांव के पास एन.एच. 277 पर 6 मार्च को रात के 9. 24 बजे विशेष गश्त के दौरान नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही शराब की बरी खेप को गाड़ी सहित जब्त किया है। जब्त किए गए
नेपाल निर्मित देशी सोफी शराब 300 एम एल की 2250 बोतल कुल 675 लीटर, महिंद्रा जाइलो कार – 01, रजिस्ट्रेशन नंम्बर एच आर 77 बी 8082 के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर का पहचान सुरेंद्र मुखिया, 31 वर्ष, पिता किशोर मुखिया,
वर्तमान पता: ग्राम-कौहा बरही, वार्ड नंबर 09, थाना:-हरलाखी, जिला:-मधुबनी,
स्थायी पता बिल्डिंग नंम्बर 27 मकान नंम्बर .ए-3, गली नंम्बर एच 1, ईडब्ल्यूएस आवास कोसाद, सूरत, गुजरात, 394107 एवं
दिलीप मुखिया, 26 वर्ष, पिता पुनित मुखिया,
वर्तमान पता गांव फुलहर (गिरजास्थान), थाना:- हरलाखी, जिला:- मधुबनी,
स्थायी पता मकान नंबर 61, नाहरपुर, रोहिणी सेक्टर -7, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दिल्ली 110085। के रूप में किया गया है।
ये कार्रवाई समवाय प्रभारी पीपरौंन द्वारा विशेष रणनीति के तहत किया गया। विशेष गश्ती दल में सीमा चौकी पिपरौंन एवं सीमा चौकी फुलर के जवानों को संयुक्त रूप से सामिल कर जब्ती और गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया।
पकड़े गए शराब तस्कर से आवश्यक पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के बाद, जब्त सामान और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हरेंद्र सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने कहा है कि यह अभियान तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने और राष्ट्र सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस गिरफ्तारी के दौरान हमारे जवानों ने अपनी मुस्तैदी से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जिससे मादक पदार्थों की तस्करी पर एक कड़ा प्रहार किया जा सका है। इस तरह के अभियानों से नशा तस्करी पर अंकुश लगेगा और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।




