बाबा बागेश्वर पर सियासत, विपक्ष ने कहा फैलाया जा रहा उन्माद, बाबा बोले इतनी नफ़रत तो कर लें इस्लाम कुबूल!

SHARE:

अवधेश कुमार / गोपालगंज

बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री के गोपालगंज में हो रहे हनुमंत कथा को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है… आरजेडी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार लगातार जारी है… इस बीच, बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है…बिहार में हनुमंत कथा पर सियासत क्यों हो रही है? आइए, जानते हैं इस रिपोर्ट में…

:—-बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा का आयोजन कर रहे हैं…कथा शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बाबा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगा दिया, जिससे सियासत और गरमा गई… सबसे पहले आपको सुनवाते हैं, आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद का वो बयान, जिसपर सियासत का सिलसिला शुरू हुआ…

प्रेम शंकर प्रसाद ने कहा, “बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है…आने वाले चुनावों में अयोध्या जैसा हाल होगा…भगवान राम से ऊपर कोई नहीं है…” यानी आरजेडी विधायक ने बागेश्वर बाबा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वे हनुमंत कथा के जरिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं….

—आरजेडी के इस बयान के बाद बीजेपी चुप नहीं बैठी…बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने आरजेडी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “आरजेडी विधायक टोपी वालों का वोट अपनी तरफ खींचने के लिए करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं…अगर उन्हें हिंदुओं से इतनी नफरत है, तो वे इस्लाम धर्म कबूल कर सकते हैं…”

—-हनुमंत कथा को लेकर शुरू हुई सियासत पर बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी विरोधियों को करारा जवाब दिया… उन्होंने कहा, “हम बिहार में वोट मांगने या राजनीति करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि हिंदुओं को एकजुट करने आ रहे हैं…हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुओं के विचारक हैं…” उन्होंने यह भी कहा, “राम के राष्ट्र में राम की कथा को तुम कैसे रोक लोगे? यह देश राम का है, तुम्हारे बाप का नहीं…”

बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा 10 मार्च तक राम जानकी मठ में जारी रहेगी…8 मार्च को उनका दिव्य दरबार भी लगेगा…पांच दिवसीय हनुमंत कथा को लेकर सियासत कब थमेंगी, यह तो समय ही बताएगा…पर सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस पर और कौन-कौन से मोड़ आते हैं….

Join us on:

Leave a Comment