साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सारी तैयारी पूरी!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

न्याय मंडल में सुलह के आधार पर निपटारे के लिए किया गया 13 न्याय पीठ का गठन

शनिवार को आयोजित होने वाले साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैI जहानाबाद न्याय मंडल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामले के निपटारे को लेकर कुल 13 न्याय पीठ का गठन किया गया हैl जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में कुल तेरह न्याय पीठ का गठन किया गया है उपरोक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने दी है l उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में मामले के निपटारे को लेकर आठ न्यायपीठ का गठन किया गया हैl जबकि अरवल व्यवहार न्यायालय में मामले के निपटारे को लेकर पांच न्यायपीठ का गठन किया गया हैl प्रत्येक न्यायपीठ में मामले के निपटारे को लेकर एक-एक पैनल अधिवक्ता को शामिल किया गया हैl जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में राजेश कुमार पांडे,कुमार कौशल किशोर, विशाल कुमार सभी एडीजे कौशलेंद्र कुमार शुक्ला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदिति कुमारी सब जज प्रथम कुमारी डिंपी,आलोक कुमार सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं रंजीत कुमार सब जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है l वहीं अरवल व्यवहार न्यायालय में मामले के निपटारे के लिए रवि रंजन मिश्र एडीजे मनीष कुमार पांडे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विभूतिभूषण एसीजेएम ईश्वर चंद्र अकेला एसडीजेएम उर्मिला आर्य मुंशीफ को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है l बताते चले की राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों समेत बैंक लोन एन आई एक्ट उपभोक्ता संरक्षण फोन बिल मोटर दुर्घटना दावा श्रम विवाद जलकर बिजली बिल दांपत्य भू अर्जन संबंधित विवाद खनन खनन राजस्व ग्राम कचहरी से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगाl इसको लेकर प्राधिकार के द्वारा पूर्व से ही अभियान चला कर पक्षकारों को सूचना भेज दी गई हैl साथ ही प्राधिकार के अध्यक्ष एवं सचिव ने पक्षकारों से अपने लंबित मामलों के निपटारे में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का अनुरोध किया हैl

Join us on:

Leave a Comment